: ठाकुर इंटरप्राइजेज को 2.75 लाख में मिली डिजनीलैंड मेले की पार्किंग की अस्थायी बंदोबस्ती
नवम्बर का इस माह मिलेगा राशन
जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता को निर्देश दिया गया है कि हरा कार्ड से संबंधित चावल का पैकेट जैसे ही प्राप्त होता है उसकी सूचना अपने हरा कार्ड धारक को दें और बता दें तथा वितरण शुरु कर दें. नवंबर 2022 का राशन इस माह वितरण कर देना है. जो लाभुक पन्द्रह दिन के अंदर चावल पैकेट नहीं प्राप्त करेंगे तो उस माह का लैप्स हो जायेगा. राशन का वितरण इसका वितरण ई पॉस मशीन से किया जायेगा. हालांकि राशन वजन करने की जरूरत नहीं है. प्रति व्यक्ति एक पैकेट जो पांच किलो का है उसे कार्ड में जितने व्यक्ति हैं उस संख्या के अनुसार देना है. राशन निःशुल्क देना है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mla-mangal-visited-ghorabanda-area-became-aware-of-the-problems/">जमशेदपुर: विधायक मंगल ने घोड़ाबांदा क्षेत्र का किया दौरा, समस्याओं से हुए अवगत [wpse_comments_template]